
नागपुर. अंबाझरी थाना क्षेत्र में शादीशुदा बस कंडक्टर ने अपनी 21 वर्षीय पड़ोसन को शादी का झांसा देकर बार-बार दुष्कर्म किया. पीड़िता के गर्भवती होने पर शादी से इनकार किया और गर्भपात कराने के लिए जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया. आरोपी का नाम गौतमनगर जरीपटका निवासी शेख रज्जाक शेख रहमान (29) बताया गया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
वह और पीड़िता पड़ोसी हैं. ऐसे में एकदूसरे को जानते थे. पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि 4 महीने पहले रज्जाक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया. फिर शादी करने का वादा किया. इस झांसे में लेकर वह पीड़िता से बार-बार दुष्कर्म करने लगा. पीड़िता के गर्भवती होने का पता चला तो वह शादी के लिए टालमटोल करने लगा.
पीड़िता को धमकाया
इस बीच पीड़िता को पता चला कि रज्जाक पहले से शादीशुदा है. इस बारे में पूछने पर रात करीब 3.30 बजे रज्जाक ने पीड़िता से मिलने पहुंचा. उसने पीड़िता से कहा कि वह पहले गर्भपात करवा ले. इसके बाद वह अपनी पत्नी को तलाक देकर शादी कर लेगा.
आरोप है कि इसके बाद फिर रज्जाक ने पीड़िता से दुष्कर्म किया और जबरन गर्भपात कराने को कहा. वहीं गर्भपात की बात किसी को न बताने को कहा. ऐसा न करने पर देख लेने की धमकी दी. पीड़िता के बयान पर रज्जाक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जांच जारी है.