Nitin Raut

    Loading

    नागपुर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने गए पूर्व पालक मंत्री नितिन राऊत भारी भीड़ की धक्कामुक्की में गिर पड़े. उनकी आंख व कान के बीच के हिस्से में फ्रैक्चर बताया गया. उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया. दक्षिण भारत में गांधी की पदयात्रा में भारी भीड़ जुट रही है. इतना ही नहीं, लोग उनसे मिलने, साथ फोटो खिंचवाने और छूने के लिए उतावले हो रहे हैं. कार्यकर्ताओं की भी भारी भीड़ उमड़ रही है.

    मंगलवार की शाम 7 बजे राऊत भी गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल हुए थे. धक्का लगने से वे गिर पड़े और जख्मी हो गए. उन्हें तत्काल हैदराबाद के बासेरी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि उनकी आंख व कान के बीच फ्रैक्चर हुआ है. उनकी एक बार फिर जांच की जाएगी और फिर छुट्टी दी जाएगी. उनके फ्रैक्चर का उपचार किया गया है. हालत स्थिर है और चिंता करने की कोई बात नहीं है.