
नागपुर. गुरुवार की दोपहर को शिवसेना सांसद संजय राऊत कार्यकर्ताओं के साथ अचानक हैदराबाद हाउस स्थित मुख्यमंत्री के शिविर कार्यालय पहुंचे. राऊत को देख वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. उनके साथ विधायक दुष्यंत चतुर्वेदी भी मौजूद थे. वहां व्यवस्था का जायजा लेने के बाद कामकाज की भी समीक्षा की.
मुख्यमंत्री सहायता निधि के बारे में नागरिकों की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निपटारा करने के निर्देश दिये. साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यालय की गरिमा को बनाये रखने के बारे में सख्ती दिखाई. राऊत के सिटी में दौरे से शिवसेना को संजीवनी मिली है. तीन दिनों से कार्यकर्ताओं के साथ ही पदाधिकारी भी राऊत के साथ दौरों में शामिल हो रहे हैं. दो दिनों तक पदाधिकारियों से चर्चा की. कार्यकर्ताओं की भी शिकायतें सुनी. मनपा चुनाव के लिए माहौल बनाने का भी कार्य किया.
फिर आएंगे सिटी में
शिवसंपर्क अभियान के पहले चरण में राऊत ने शिवसैनिकों की भावनाओं से अवगत होने का काम किया. अभियान का दूसरा चरण भी रहेगा. यही वजह है कि राऊत ने अगले महीने फिर से सिटी में आने की बात कही. मनपा चुनाव में पार्टी को अधिकाधिक सीटें दिलाने के लिए रणनीति पर भी काम करेंगे. विधायक दुष्यंत चतुर्वेदी के नेतृत्व में चुनाव की तैयारियां शुरू करने के भी निर्देश दिये.