Without ticket checking
File Photo

    Loading

    नागपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक मनिंदर उप्पल के नेतृत्व में सितम्बर माह में 0.61 मिलियन टन माल लदान किया गया. साथ ही बेटिकट यात्रियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर एक ही माह में 1.52 करोड़ रुपये की पेनल्टी भी वसूली गई. मंडल को 0.61 मिलियन टन लदान से 48.29 करोड़ रुपये की आय हुई.

    नागपुर मंडल के अंतर्गत वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की अगुवाई में बीते सितम्बर में विभिन्न गाड़ियों तथा रेलवे स्टेशनों में चलाये गए टिकट जांच अभियानों के अंतर्गत बिना टिकट, अनियमित यात्रा तथा बिना माल बुक किए गए लगेज के 31,513 मामले दर्ज किये गये. इनसे 1,52,28,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया जो मुख्यालय द्वारा निर्धारित टार्गेट से 34.05% आय अधिक है.

    यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 13.89 प्रतिशत तथा मुख्यालय द्वारा निर्धारित टारगेट से 2.50 प्रतिशत आय में अधिक है. इसके अलावा मंडल द्वारा पार्सल लदान के अंतर्गत सितम्बर माह में कुल 541 टन पार्सल की लोडिंग से 13.96 लाख रुपये तथा पार्किंग से रु. 3.71 लाख की आय प्राप्त हुई.