Nagpur Raj Bhavan

    Loading

    नागपुर. अति सुरक्षित राजभवन परिसर में चंदन चोरों ने सेंध लगा दी. 2 बड़े पेड़ काट लिए गए और किसी को कानों कान खबर नहीं लगी. इस घटना से परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए है. इसके पहले भी चंदन चोर जज, सेना अधिकारी और वीआईपी जोन से चंदन के पेड़ चोरी कर चुके हैं. 1 गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था लेकिन राजभवन जैसी जगह पर वारदात होने से पुलिस भी सकते में हैं. राजभवन के प्रभारी अधिकारी रमेश येवले (51) की शिकायत पर सदर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

    सोमवार की सुबह येवले को घटना का पता चला जब राजभवन के माली ने जानकारी दी कि प्रधान सचिव के बंगले के सामने स्थित चंदन का पेड़ चोरी हो गया है. येवले मौके पर पहुंचे. करीब 15 वर्ष पुराने बड़े पेड़ को चोर काट ले गए थे. तब पूरे परिसर की जांच की गई.

    रसोई के सामने बने बगीचे से भी 25 वर्ष पुराना पेड़ गायब था. चोरों ने जमीन से ही पूरा पेड़ काट दिया था. येवले ने घटना की जानकारी सदर पुलिस को दी. दोनों पेड़ों की कीमत 75,000 रुपये बताई गई. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.