ICAR IARI Assistant Result 2022
File Photo

  • हेल्प डेस्क के जरिए होगा उलझनों का निराकरण

Loading

नागपुर. सिटी के स्कूलों को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वे मूल्यांकन के तरीकों को समझने के बाद भी अंक देने में कंफ्यूज हो रहे हैं. लेकिन सीबीएसई ने स्कूलों की मदद करने के लिए हेल्प डेस्क तैयार किया है. यह हेल्प डेस्क सिटी के स्कूलों की परिणाम तैयार करने में मदद करेगा.

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम तैयार करने पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से भी इसकी शुरुआत की है. यह हेल्पडेस्क सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक एक्टिव रहेगी. यह डेस्क स्कूलों की कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में आने वाली समस्याओं का समाधान करेंगे.

यह डेस्क रिजल्ट तैयार करने में आने वाली समस्याओं से जुड़ें सवालों के जवाब भी देगा. स्कूल 10वीं के रिजल्ट के बारे में जानने के लिए 10-result@cbseshiksha.in पर ईमेल करना होगा. कक्षा 12वीं के लिए स्कूलों को 12-result@cbsesshiksha.in पर ई-मेल करना होगा.