SECR: माल लदान से 63.39 करोड़ की आय

    Loading

    नागपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेल नागपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनिंदर उप्पल के मार्गदर्शन में जुलाई माह में मंडल को माल लदान से 63.39 करोड़ रुपये की आय हुई. इस अवधि में कुल 0.66 मिलियन टन माल का लदान किया गया. यह आय पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 27.33 प्रतिशत अधिक है.

    इस प्रकार टिकट चेकिंग क्षेत्र में विभिन्न ट्रेनों तथा रेलवे स्टेशनों में चलाये गए जांच अभियानों के अंतर्गत बिना टिकट, अनियमित यात्रा तथा बिना माल बुक किए गए लगेज के 36,480 मामले दर्ज किये गये. इनसे मंडल को 2.04 करोड़ रुपये का जुर्माना प्राप्त हुआ.

    वहीं जुलाई में मंडल के तहत आने वाले सभी स्टेशनों पर 1.17 मिलियन टिकटों की बिक्री की गई. इससे मंडल को 19.14 करोड़ रुपयों की आय हुई. इसके अलावा पार्सल लदान क्षेत्र में कुल 874 टन पार्सल की लोडिंग की गई जिससे 26.07 लाख रुपये की आय हुई.