Nana Patole
नाना पटोले (फाइल फोटो)

    Loading

    नागपुर. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बयान देते हैं कि महाराष्ट्र को एक इंच भी जमीन नहीं देंगे. सीमा विवाद में कर्नाटक सरकार दादागिरी कर रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा के बावजूद कर्नाटक की ओर से जानबूझकर महाराष्ट्र के विरोध में इस प्रकार के बयान दिए जा रहे हैं लेकिन राज्य की ‘ईडी सरकार’ चुप बैठी है. यह बात महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कही. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद में तो मुख्य रूप से केंद्र सरकार ने हस्तक्षेप करना चाहिए लेकिन ऐसा हो नहीं रहा. कर्नाटक सरकार जानबूझकर दादागिरी कर रही है. 

    वहां भी और यहां भी BJP

    उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की तरह कर्नाटक में भी बीजेपी की सरकार है. इसके बावजूद कर्नाटक की अकड़ कम नहीं कर पा रहे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ महाराष्ट्र और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई थी. इसके बाद भी कर्नाटक की ओर से भड़काऊ बयानबाजी जारी है. वास्तव में यह सब केंद्र सरकार के आशीर्वाद से चल रहा है. महाराष्ट्र को तोड़ने का भाजपा और शिंदे गुट का यह दांव बहुत दुखदायी है. महाराष्ट्र की ‘ईडी सरकार’ डरपोक है. कर्नाटक सरकार को उसकी ही भाषा में उत्तर देने की जरूरत है.