Burglary, theft

Loading

नागपुर. चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके नरेश महिलांगे नामक चोर ने शनिवार देर रात अपने साथी की मदद से पांचपावली थाना क्षेत्र में एक दूकान में सेंध लगाई. कार की चाबी भी उनके हाथ लग गई और आरोपी कार लेकर फरार हो गए. पुलिस ने ताजनगर, टेकानाका निवासी अब्दुल अलीम अब्दुल सलाम (35) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.

अलीम बाबा बुद्धाजीनगर में एसएसए पेंट्स नामक दूकान चलाते हैं. बगल में ही उनका मोहिन ऑटो डील का कार्यालय है. शनिवार की रात 9 बजे के दौरान दोनों शटर पर ताला लगाकर घर चले गए. उनकी एमएच-49/बी.डब्ल्यू-0707 नंबर की कार दूकान के सामने ही पार्क थी. देर रात महिलांगे और उसके साथी ने शटर का ताला तोड़ा. उनकी दूकान और ऑफिस में रखे 1.55 लाख रुपये चोरी कर लिए. कार की चाबी भी कार्यालय में ही रखी थी.

आरोपी उनकी कार चोरी कर फरार हो गए. रविवार की सुबह अलीम दूकान पहुंचे तो चोरी का पता चला. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर महिलांगे और उसका साथी चोरी करते दिखाई दिए. अलीम ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. कुछ दिन पहले ही क्राइम ब्रांच ने महिलांगे की गैंग के 2 आरोपियों को पकड़ा था. आरोपियों ने महिलांगे के साथ मिलकर कार सहित 4 वाहन चोरी करने की कबूली दी थी. महिलांगे और दीपक बघेल पुलिस के हाथ नहीं लग पाए थे. फरार रहते हुए आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया. महिलांगे और उसके साथी की सरगर्मी से तलाश जारी है.