Mumbai Vaccination Updates : Fake vaccination certificate gang busted in Mumbai amid rising Omicron cases in Maharashtra, police arrested two people
File Photo

    Loading

    नागपुर. कोरोना की संभावित तीसरी लहर तथा इससे बचने के लिए वैक्सीन का सुरक्षा कवच प्रत्येक व्यक्ति को देने के उद्देश्य से सरकार ने 30 नवंबर तक 18 उम्र से अधिक के प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम पहला डोज पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं. इसे लेकर अब मनपा की ओर से अलग-अलग अभियान शुरू किए गए हैं. इसके लिए टीमें भी तैनात होने से वैक्सीनेशन को गति मिलने की आशा अधिकारियों द्वारा जताई जा रही है. अभियान के क्रम में जहां हर घर वैक्सीन का अभियान जारी रहेगा, वहीं मनपा और राज्य सरकार के प्रत्येक वैक्सीन सेंटर पर भी वैक्सीनेशन अभियान जारी रहेगा. प्रत्येक आयु वर्ग को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कोविशील्ड वैक्सीन देने की जानकारी मनपा ने दी.

    जारी रहेगा ड्राइव इन वैक्सीनेशन

    मनपा की ओर से वैक्सीनेशन अभियान के तहत अलग-अलग ड्राइव शुरू किए गए थे. इसमें शहर के 2 माल्स में पार्किंग की जगह पर ड्राइव इन वैक्सीनेशन भी शुरू किया गया था. मनपा और सरकार के सेंटर्स के साथ ही इन दोनों सेंटर्स पर भी कोविशील्ड का टीका लगने की जानकारी जोशी द्वारा दी गई. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पद्धति से पंजीयन कराया जा सकता है. ड्राइव इन वैक्सीनेशन में भी 18 प्लस और 45 प्लस सहित सभी आयु वर्ग को यहां भी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक टीका लगाया जाएगा. 

    कोवैक्सिन का भी टीका

    वैक्सीनेशन अभियान शुरू किए जाने के बाद कोविशील्ड उपलब्ध नहीं होने के बाद भले ही कई बार मनपा के वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहे हों लेकिन कोवैक्सिन का कोटा लगातार बना रहा. इसके चलते कोवैक्सिन का अभियान अबाधित चलाया गया. सोमवार को भी सभी आयु वर्ग के लिए मेडिकल अस्पताल, कामठी रोड पर स्थित डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर अस्पताल, महल रोग निदान केंद्र, एम्स, इमामवाडा स्थित आयसोलेशन अस्पताल, गांधीनगर स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल, पांचपावली के सुतिका गृह और दिघोरी स्थित प्रगति हाल में कोवैक्सिन का टीका लगाया जाएगा. 

    पहला डोज :-

    स्वास्थ्य सेवक 49606

    फ्रंट लाइन वर्कर 56941

    18 प्लस आयु वर्ग 933765

    45 प्लस आयु वर्ग 315653

    45 प्लस कोमार्बिड 102911

    60 प्लस सभी 249530

    दूसरा डोज :-

    स्वास्थ्य सेवक 30341

    फ्रंट लाइन वर्कर 39201

    18 प्लस आयु वर्ग 419348

    45 प्लस आयु वर्ग 264609

    45 प्लस कोमार्बिड 41978

    60 प्लस सभी 181598