Representative Photo
Representative Photo

    Loading

    नागपुर. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्टेशन पर की गई 2 विभिन्न कार्रवाइयों में कुल 76.574 किग्रा गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत 11,56,595 रुपये आंकी गई. इस दौरान आरपीएफ ने महिला यात्री और एक नाबालिग समेत 5 लोगों को अरेस्ट किया, जबकि 3 लोग फरार हो गए. अरेस्ट आरोपियों में गाजियाबाद, उप्र निवासी पूजा संजय कुशवाह (20), ऊंचा गांव, जिला फरीदाबाद निवासी सूरजपाल धर्मवीर सिंह (34), बिहारीपुरा, गाजियाबाद निवासी सोनूकुमार मुकेश जाटव (31) और विजयनगर, गाजियाबाद निवासी रामदत्त श्रीकिशन जाटव (40) का समावेश है. 

    डरकर भागे 3 तस्कर

    जानकारी के अनुसार, एएसआई लादे स्टेशन पर गश्त कर रही थीं. स्लीपर वेटिंग रूम में उन्हें कुछ लावारिस बैग मिले. पास ही बैठे 4 युवकों से पूछने पर उनमें से 3 तुरंत ही भाग निकले, जबकि चौथा 16 वर्षीय नाबालिग यात्री घबराकर बैग उठाने आया. शक होने पर लादे ने अन्य आरपीएफकर्मी नीरज कुमार, नवीन कुमार एवं जीआरपी के एपीआई पवार, पिसी गाघडी की मदद से उक्त नाबालिग से पूछताछ की. संतोषजनक जवाब न मिलने पर बैग खोलकर देखने पर उनमें 4 बंडल दिखाए दिए जिनमें 28.886 किग्रा गांजा था. इसकी कीमत 4,37,275 रुपये आंकी गई. नाबालिग आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जगदलपुर, छग से यह गांजा खरीदा और ट्रेन 18239 शिवनाथ एक्सप्रेस से इतवारी आए. वहां से ऑटोरिक्शा करके बर्डी स्टेशन पहुंचे थे और ट्रेन 12721 से भोपाल जाने वाले थे. 

    ट्रेन 20805 में फिर बड़ा एक्शन 

    इससे पहले एक बार फिर ट्रेन 20805 विशाखापट्टनम-दिल्ली एक्सप्रेस में कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने 4 यात्रियों के 5 बैगों में 47.688 किग्रा गांजा पकड़ा जिसकी कीमत अंदाजन 7,19,320 रुपए बताई गई. ट्रेन में गश्त कर रही आरपीएफ और सीआईबी टीम ने आरोपियों को कोच S4,एवं S5 में 5 बड़े बैग के साथ संदिग्ध रूप से घूमते देखा. शक होने पर सभी को नागपुर स्टेशन पर उतारकर बैग चेक किए गए. सभी में गांजे के पैकेट मिले.  सभी को गिरफ्तार कर माल जब्त कर लिया गया. उक्त कार्रवाई वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडेय, सहायक सुरक्षा आयुक्त कोटा जोजि, पीआई आरएल मीना के मार्गदर्शन में एपीआई धायगुडे, विजयपाल सिंह, एएसआई खाडे, उर्मिला शर्मा, सीआईबी के राठौड़, लाखे, जीआरपी के झुरमुरे, भलावी आदि ने की.