
नागपुर. अजनी थानातंर्गत बाप-बेटी के रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया. जहां एक नराधम सौतेले पिता ने अपनी 8 वर्षीय बेटी को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी का नाम महेन्द्र प्रेमदास शेलके (34) बताया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब पीड़ित बालिका की मां काम करने गई हुई थी, तब महेन्द्र ने बालिका को अपनी हवस का शिकार बनाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. यह बात करीब 2 महीने की है. पीड़िता डर के मारे चुप रही. ऐसे में महेन्द्र की हिम्मत बढ़ती चली गई और वह पीड़िता के साथ बार-बार अश्लील हरकतें करने लगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता की हालत देखकर एक करीबी महिला रिश्तेदार ने पूछताछ की. पीड़िता ने उसे अपने सौतेले पिता की सारी करतूत बता दी. इसके बाद उक्त रिश्तेदार पीड़ित बालिका को लेकर अजनी थाने पहुंची और शिकायत की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफा पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.