
नागपुर. शांतिनगर थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने विष प्राशन कर आत्महत्या कर ली. मृतका प्रेमनगर, श्रीराम वाड़ी निवासी एश्वर्या गणेश करंडे (23) बताई गई. एश्वर्या एम.कॉम की पढ़ाई कर रही थी.
पुलिस के अनुसार परिजन उसकी शादी के लिए रिश्ता देख रहे थे लेकिन वह आगे पढ़ाई करके बैंकिंग की परीक्षा देना चाहती थी. एक युवक का परिवार शादी के रिश्ते के लिए घर पर आने वाला था लेकिन एश्वर्या मना कर रही थी. परिजनों ने उसे एक बार विचार करने को कहा था. बुधवार की दोपहर 12 बजे के दौरान उसने तनाव में विष प्राशन कर लिया.
तबीयत बिगड़ने पर परिजन उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए. शाम 4 बजे के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.