नागपुर के हिंगना रोड पर कार की जोरदार टक्कर से छात्र की मौत

Loading

नागपुर. अपने दोस्त के साथ साइकिल पर घूमने निकले 15 वर्षीय छात्र को हिंगना रोड पर एक कार चालक जोरदार टक्कर मारकर भाग गया. जख्मी छात्र को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. मृतक पारधीनगर, हिंगना रोड निवासी चित्रांश संतोषकुमार श्रीवास्तव (15) बताया गया. एमआईडीसी पुलिस ने चित्रांश की मां प्रिया संतोषकुमार श्रीवास्तव (37) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. चित्रांश 9वीं कक्षा में पढ़ता था.

दशहरा की छुट्टी होने के कारण मंगलवार की सुबह 6 बजे परिसर में रहने वाले अपने सहपाठी मनीष खंडारे के साथ साइकिल पर घूमने निकला. पहले दोनों अपनी स्कूल की तरफ गए. वासुदेवनगर मेट्रो स्टेशन के पास रोड क्रास करते समय चित्रांश की साइकिल को सफेद रंग की कार के चालक ने टक्कर मार दी. मनीष उसके पीछे था, इसीलिए बच गया. आरोपी कार चालक घटनास्थल से भाग गया. मनीष ने नागरिकों की मदद ली. चित्रांश को उपचार के लिए लता मंगेशकर अस्पताल ले जाया गया.

मनीष ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. घर वाले भी अस्पताल पहुंच गए. डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक होने की जानकारी दी और उसे मेडिकल अस्पताल ले जाने को कहा. मेडिकल अस्पताल में उपचार के दौरान चित्रांश ने दम तोड़ दिया. इस घटना से चित्रांश के परिजन गहरे सदमे में हैं. परिसर में भी शोक का माहौल है. पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी है.