
नागपुर. सोनेगांव थाना क्षेत्र में एक युवक ने रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली. ट्रेन की टक्कर से उसकी मौत हो गई. मृतक सहकारनगर निवासी अतुल हरी निकुंडे (31) बताया गया.
रविवार की सुबह अतुल कर्वेनगर स्थित रेलवे लाइन पर पहुंचा और तेज रफ्तार ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. युवक के ट्रेन की चपेट में आने की जानकारी मिलते ही सोनेगांव थाने के सब-इंस्पेक्टर अनिल मांगलकर अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अतुल के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. वह सीए के यहां काम करता था. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.