Swine Flu
सांकेतिक फोटो

    Loading

    नागपुर. एक ओर जहां कोरोना का प्रकोप कम होने लगा है, वहीं दूसरी ओर जिले में स्वाइन फ्लू तेजी से फैलता जा रहा है. पिछले चौबीस घंटे के भीतर 4 नये मरीज मिले. मेयो, मेडिकल सहित एम्स में अभी मरीजों की संख्या कम नहीं हुई है. प्राइवेट अस्पतालों में महंगे इलाज की वजह से अधिकाधिक मरीज सरकारी अस्पातलों में ही भर्ती हो रहे हैं. फिलहाल 87 स्वाइन फ्लू पीड़ित है. मंगलवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार सिटी में 2 और ग्रामीण में 2 नये मरीज मिले. इसके साथ ही सिटी में अब तक मरीजों की संख्या 327 हो गई है.

    वहीं ग्रामीण भागों में 107 तक पहुंच गई. जिले के बाहर के 175 सहित कुल 609 स्वाइन फ्लू मरीज अब तक मिले है. समय पर उपचार मिलने के कारण सिटी के 269 तथा ग्रामीण के 82 और जिले के बाहर के 123 मरीज ठीक हुये हैं. वहीं उपचार के दौरान सिटी में 15, ग्रामीण में 10, जिले के बाहर 25 सहित कुल 50 मरीजों की मौत हो चुकी है. सिटी में 43, ग्रामीण के 16, जिले के बाहर के 28 सहित कुल 87 मरीज मेयो, मेडिकल, एम्स में उपचार ले रहे हैं. जिन मरीजों को गंभीर अवस्था की वजह से वेंटिलेटर पर रखा गया है, उनमें सिटी के 3, ग्रामीण के 4, जिले के बाहर के 4 सहित कुल 11 है.

    20 कोरोना पॉजिटिव मिले 

    कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई है. हालांकि अब भी इक्का-दुक्का मरीज आ रहे हैं लेकिन उनमें लक्षण सामान्य मिल रहे हैं. यही वजह है कि रिकवरी रेट बढ़ गई है. मंगलवार को कुल 20 पॉजिटिव मिले. इनमें सिटी में 9 और ग्रामीण में 11 मरीजों का समावेश रहा. जबकि चौबीस घंटे के भीतर 17 मरीज रिकवर हुये. फिलहाल सिटी में 95 और ग्रामीण 53 सहित 148  सक्रिय कोरोना पीड़ित है. अस्पतालों में 11 मरीज भर्ती है.