
नागपुर. किराया नहीं देने की वजह से हुए विवाद में किरायेदार और मकान मालिक के बीच जमकर मारपीट हुई. डंडे से वार कर एक-दूसरे का सिर फोड़ दिया. पुलिस ने न्यू नंदनवन निवासी विवेक मुरलीधर काटवले (24) की शिकायत पर किरायेदार राजेश बाबूलाल मिश्रा (38) के खिलाफ मामला दर्ज किया. राजेश की शिकायत पर विवेक के पिता मुरलीधर काटवले (65) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
राजेश ने काफी समय से मकान का किराया नहीं दिया था. इसीलिए काटवले परिवार मकान खाली करवाना चाहता था. बुधवार की रात 8.30 बजे के दौरान विवेक का छोटा भाई राघव (21) राजेश के घर गया और मकान खाली करने के लिए गाली-गलौज भी की. राजेश ने घर से लाठी निकालकर राघव के सिर पर मार दी. बेटे की आवाज सुनकर मुरलीधर मदद के लिए दौड़े. उन्होंने राजेश से लाठी छीनकर उसके सिर पर मार दी. राघव और राजेश जख्मी हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.