Representative image
Representative image

    Loading

    नागपुर. जाफरनगर परिसर में रहने वाले नागरिक पिछले 2 दिनों से दहशत में है. नकाबपोशों की गैंग का आतंक बना हुआ है. जाफरनगर की टीचर्स कॉलोनी परिसर में सोमवार को महिलाओं समेत 3 नकाबपोश किराए का मकान देखने के बहाने एक वृद्ध महिला के घर पर गए. बातचीत में घर पर बच्चों की संख्या के बारे में पूछा. इसी दौरान 2 महिलाओं ने वृद्धा को पकड़ लिया और पुरुष ने मारपीट कर लूटने का प्रयास किया. महिला द्वारा शोर मचाया गया. तभी रास्ते से युवकों को जाते देख तीनों आरोपी भाग निकले.

    इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जांच पड़ताल करने के बाद भी कोई ठोस जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी. बुधवार की रात अंदाजन 14 वर्षीय किशोर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान एक वैन में कुछ लोगों ने उसे बातचीत करने के बहाने रोका. वैन में 5 लोगों के सवार होने की जानकारी है.

    संदिग्धों ने तेजस को जबरदस्ती कार के भीतर खींचने का प्रयास किया, लेकिन वह उनके चंगुल से छूट गया. आसपास खड़े लोगों को जानकारी देता इससे पहले ही वैन में सवार लोग भाग निकले. बड़ी संख्या में नागरिक जमा हो गए. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि परिसर में नकाबपोश गैंग सक्रिय है, लोग दहशत में है. कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है. अन्य शहरों की तरह कहीं जाफरनगर में भी कोई निरपराध व्यक्ति भीड़ की पिटाई का शिकार न हो जाए. इसीलिए परिसर में पुलिस की गश्त बढ़ानी चाहिए.