Stray Dogs
फ़ाइल फोटो

    Loading

    नागपुर. सिटी में इन दिनों अवारा कुत्तो का आतंक बढ़ गया है. कुत्तों का झुंड रात में ही नहीं बल्कि दिन में भी लोगों को परेशान कर रहा है. कुत्तों के काटने की शिकायतों में भी इन दिनों तेजी आई है. रात के वक्त कुत्तों का झुंड लोगों को सड़कों पर दौड़ाता है. जिससे बचने के चक्कर में अक्सर वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं.

    कुत्ते सबसे ज्यादा चिकन-मटन की दूकानों के सामने खड़े रहते हैं. मनपा द्वारा लंबे समय से अवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई नहीं की गई है. सिटी के लोगों में कुत्तो से भय का माहौल भी बना हुआ है. पॉश कॉलोनियों में कुत्तों के आंतक से स्थानीय लोगों को भी परेशानी हो रही है. लोग बार-बार मनपा के पास इसकी शिकायत भी करते हैं.

    दिघोरी समेत सक्करदरा क्षेत्र में रात के वक्त कुत्ते सड़क पर चलने वाले वाहनों के पीछे दौड़ते हैं. आए दिन इस मार्ग पर हादसे होते रहते हैं. इसके अलावा मनीष नगर, झांसी रानी चौक, सीताबर्डी, अंबाझरी समेत अन्य रिहायशी इलाकों में भी कुत्तों के आंतक से लोग परेशान है.