Nagpur Corona Update

    Loading

    • 3,921 नये संक्रमित 
    • 2,808 सिटी में मिले 
    • 1,016 ग्रामीण के पॉजिटिव 
    • 06 मरीजों की मौत

    नागपुर. एक बार फिर मौसम के बिगड़े मिजाज का असर स्वास्थ्य पर होने की संभावना है. इससे सर्दी, जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ सकती है. दूसरी ओर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. 24 घंटे के भीतर टेस्टिंग कम होने से पॉजिटिव तो घटे लेकिन रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है. इस बीच 6 मरीजों की मौत के साथ ही मृत्यु का सत्र भी जारी है.

    तमाम तरह की उपाय योजना के बाद भी जिले में कोरोना अपनी रफ्तार बनाए हुये है. नये वर्ष का पहला महीना खत्म होने को आया लेकिन संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही है. अब तो मौसम भी फिर बिगड़ गया है. इस हालत में संक्रमण के फैलने की भी संभावना बढ़ गई है. लोग पहले ही सर्दी, जुकाम और खासी से परेशान हैं.

    इस बीच 24 घंटे के भीतर जिले में 8,933 लोगों की जांच की गई. इसमें 3,921 संक्रमित मिले. इनमें सिटी में 2,808 और ग्रामीण में 1,061 संक्रमितों का समावेश रहा जबकि 97 संक्रमित बाहरी जिले के थे. यदि टेस्टिंग बढ़ती तो फिर से आंकड़ा 4,500 को पार कर जाता. इसका मतलब साफ है कि संक्रमण फिलहाल कम होता नजर नहीं आ रहा है. 

    24 घंटे के भीतर 2,388 लोग रिकवर हुये लेकिन संक्रमितों की संख्या बढ़ने से रिकवरी रेट 92.98 फीसदी पर ही है. फिलहाल जिले में 27,649 एक्टिव केसेस हैं जबकि 1,044 लोग विविध अस्पतालों में भर्ती हैं. वहीं 6 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 10,177 तक पहुंच गई है.

    अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती संख्या भी प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है. पिछले सप्ताह तक जहां 300-500 मरीज भर्ती हो रहे थे वहीं अब आंकड़ा दोगुना हो गया है. डॉक्टरों की मानें तो मौसम की बिगड़ने से एक बार फिर संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है. यही वजह है कि सावधानी और सतर्कता बरतना आवश्यक है.