Farmers, fadanvis

    Loading

    नागपुर. कुछ दिन पहले शहर के व्यस्ततम इलाके पारडी चौक एवं पुलिस थाना ले जाकर पुलिस द्वारा दिव्यांग मनोज ठवकर की बेदम पिटाई की गई जिससे उसकी मौत हो गई. घटना से लोगों में पुलिस के प्रति रोष एवं भय का वातावरण भी बना हुआ है. पूर्व सीएम देवेंद्र फणडवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर मामले की उच्च स्तर जांच करने, दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक मदद की मांग की है.

    इस दुखद घटना के बाद से ही भाजपा विधायक कृष्णा खोपड़े ने भी मनोज ठवकर व उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस कमिश्नर से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री, गृह मन्त्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री तथा विरोधी पक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस तक एड़ीचोटी का प्रयत्न कर रहे हैं. कुछ दिन पूर्व ही फडणवीस ठवकर परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे थे. उन्होंने भाजपा की ओर से 2 लाख रुपयों की आर्थिक मदद की घोषणा की थी. उस वादा को पूरा करते हुए भाजपा की ओर 2 लाख रुपयों का चेक उनकी पत्नी अश्विनी ठवकर को सौंपा गया.

    इस दौरान पुलिस निरीक्षक गांगुर्डे, विधायक कृष्णा खोपड़े, शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके, संजय अवचट, प्रमोद पेंडके, नगरसेवक दिपक वाडीभस्मे, पिंटू झलके, सेतराम सेलोकर, सुनील सूर्यवंशी, संजय मानकर, राजेश दिवटे, चंद्रशेखर पिल्ले, बंडू फेदेवर, मुन्ना पटले, रितेश राठे, पिंटू टिचकुले आदि उपस्थित थे.