
नागपुर. रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान मुंजे चौक के समीप स्थित फॉर्च्यून मॉल में महिला की सीढ़ी से गिरकर मौत हुई थी. जांच में पता चला कि धक्का-मुक्की के कारण महिला सीढ़ियों से नीचे गिरी थी. इस प्रकरण में धंतोली पुलिस ने सदोष मनुष्यवध का मामला दर्ज किया. धक्का-मुक्की करने वाले 4 लोगों की पहचान हो चुकी है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. कथित आरोपियों में उमरेड निवासी शुभम गिरडकर, पूजा तिवारी गिरडकर, संगीता पांडे और साक्षी गिरडकर का समावेश हैं.
बालाजीनगर, मानेवाड़ा रोड निवासी संतोषी रामकिशोर बिनकर (50) अपने परिवार के साथ रामनवमी की शोभायात्रा देखने सीताबर्डी गई थी. बीमार होने के कारण परिजन उन्हें फॉर्च्यून मॉल की सीढ़ी पर बैठाने ले गए. भीड़ में एक महिला का पैर संतोषी की बहन को लग गया. इसी बात पर विवाद शुरू हुआ. संतोषी बीचबचाव करने गई. धक्का-मुक्की के कारण वो सीढ़ियों से नीचे गिरकर जख्मी हो गई.
सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सदोष मनुष्यवध का मामला दर्ज किया था. लगातार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही थी. जांच में उपरोक्त चारों की पहचान हुई है. पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.