File Photo
File Photo

    Loading

    नागपुर. महावितरण के प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी ने बिजली चोरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रखने का निर्देश नागपुर प्रादेशिक मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी 5 परिमंडलों के अभियंताओं व अधीक्षक अभियंताओं को दिया है. इसके साथ ही नियमित बिजली बिल की वसूली का निर्देश भी दिया. उन्होंने सभी परिमंडलों के कामकाज की बैठक में समीक्षा की और संबंधित दिशानिर्देश दिए. बिजली चोरी करने वाले ग्राहकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी उन्होंने दी. 

    अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं लाभ

    केन्द्र सरकार की आर्थिक सहायता से महावितरण द्वारा सुधारित वितरण क्षेत्र योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली हानि को कम करना है. इसके लिए आवश्यक उपाययोजना करने, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित सेवा सप्ताह में समन्वय के साथ कार्य करने, सोलर रूफ टाप योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों को मिले इसके लिए एजेंसी के साथ समन्वय साध कर गति देने का निर्देश भी उन्होंने बैठक में दिया.

    बैठक में मुख्य अभियंता दिलीप दोडके, सुनील देशपांडे, अनिल डोये, पुष्पा चव्हाण, राजेश नाईक, महाव्यवस्थापक शरद दाहेदार, हरीश गजबे, अविनाश सहारे, रूपेश देशमुख, मधुसूदन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.