
नागपुर. जेल में बंद अपने साथी को कोर्ट पेशी के दौरान गांजा पहुंचाने आए अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया. तलाशी में उसके पास से गांजा बरामद हुआ. पकड़ा गया आरोपी बेजनबाग निवासी करण विनोद पाटिल (25) बताया गया. करण चर्चित अपराधी है. उसके खिलाफ हत्या और मारपीट के मामले दर्ज हैं. उसका दोस्त सागर एक आपराधिक मामले में जेल में बंद है.
मंगलवार को उसकी न्यायालय में पेशी होनी थी. करण को इसकी जानकारी थी. वह सागर को गांजा पहुंचाने के लिए जिला न्यायालय परिसर में दाखिल हुआ. काफी देर तक संदेहास्पद स्थिति में घूमता रहा. सागर के आते ही उसकी गतिविधि बदल गई. न्यायालय में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया.
तलाशी लेने पर उसके पास 26 ग्राम गांजा बरामद हुआ. सदर पुलिस को सूचना दी गई. पूछताछ में उसने बताया कि वह सागर को गांजा पहुंचाने आया था. सदर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.