
नागपुर. एसटी महामंडल की बसों में कुछ लोगों द्वारा बीते साल स्पॉट बिलिंग कर प्रबंधन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया था. इसकी शिकायत पर अधिकारियों ने कुछ लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की बात भी कही थी. लेकिन कर्मचारियों के अनुसार मामला यहीं रुक गया है. इसके बाद कुछ लोग फिर सक्रिय हो गए हैं, स्पॉट बिलिंग के माध्यम से अतिरिक्त कमाई करने के लिए. इसकी शिकायत भी कुछ कर्मचारियों ने गुप्त रूप से प्रबंधन से की है.
उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए नियमित तरीके से जांच जरूरी है. साथ ही उन लोगों का पता लगाना जरूरी है जो इस काम में माहिर हैं. जिनके इशारे पर यात्रियों की राशि एसटी प्रबंधन के खाते में पहुंचने की जगह कुछ कर्मचारियों की जेब में पहुंच रही है. इससे प्रबंधन सभी कर्मचारियों पर शक करता है.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में कई कर्मचारी स्पॉट बिलिंग करके मोटी कमाई कर चुके हैं. यह मामला तभी सामने आता है, जब इन लोगों में हिस्से की बंदरबांट को लेकर मतभेद उभरते हैं. इससे पहले अधिकारियों को खबर तक नहीं रहती कि आखिर मामला चल क्या रहा है. कर्मचारियों के अनुसार वे चाहते हैं कि गड़बड़ी रुके जिससे व्यवस्थाओं में परिवर्तन आ सके.