शाम को लगी बारिश की झड़ी, तापमान में भी आई गिरावट

    Loading

    नागपुर. सिटी में एक बार फिर बादलों ने झड़ी लगा दी. मंगलवार को सुबह से ही बदराया मौसम था. सुबह हल्की बौछारें पड़ीं. दोपहर में भी रुक-रुक कर बादल बरसते रहे लेकिन देर शाम जो झड़ी लगी तो खबर लिखे जाने तक बारिश जारी थी. बारिश के चलते वातावरण में भी काफी ठंडकता आ गई. तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

    मौसम विभाग ने शाम 5 बजे तक जहां सिटी में 1.3 मिमी बारिश दर्ज की थी जो रात 8.30 बजे तक 24.6 मिमी पर पहुंच गई. देर शाम करीब 1 घंटे तो तेज बारिश हुई और फिर हल्की झड़ी लग गई. विभाग ने सिटी का अधिकतम तापमान 29.2 डिसे दर्ज किया जो औसत से 1.4 डिग्री कम रहा. न्यूनतम तापमान 23.3 डिसे दर्ज किया गया. 

    ऐसा ही रहेगा मौसम

    विभाग ने संभावना जताई है कि आगामी 30 जुलाई तक सिटी का मौसम कुछ इसी तरह का बना रहेगा. रोज ही कुछ स्पैल बारिश हो सकती है. उसके बाद 1 अगस्त तक रोज ही 1-2 स्पैल की हल्की बारिश के संकेत भी विभाग ने दिये हैं. मतलब पूरे सप्ताह बादल बरसने वाले हैं. इस दौरान सिटी का अधिकतम तापमान 32-33 डिसे और न्यूनतम तापमान के 24-25 डिसे तक दर्ज होने की संभावना है.