heat
File Photo

    Loading

    नागपुर. दो-तीन दिन बारिश व बदराये मौसम के चलते सिटी का पारा 39 डिसे तक उतर गया था और तेज धूप से भी राहत मिली थी लेकिन शनिवार को पारा फिर चढ़ गया और तपती गर्मी से शहरवासी परेशान हो गए. अब उमस भरी गर्मी से लोग हलाकान हो गए हैं.

    शनिवार को मौसम विभाग ने सिटी का अधिकतम तापमान 43.4 डिसे दर्ज किया जो औसत से 0.6 डिग्री अधिक रहा. बढ़े तापमान के कारण दिनभर झुलसाती रही गर्मी. हवा में गर्मी देर रात तक बनी रही. न्यूनतम तापमान 29.2 डिसे दर्ज किया गया जो औसत से 0.9 डिग्री अधिक रहा.

    मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन यानी 24 मई तक इसी तरह का मौसम बना रहने के संकेत दिये हैं. 25 मई से मौसम का मूड बदलने वाला है. 25 मई को 1-2 स्पैल की बारिश की संभावना है. वहीं 26 व 27 मई को भी गरज-चमक व आंधी के साथ हल्की या मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.