निराधार योजना के मानधन में हो वृद्धी

    Loading

    नागपुर. संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थियों के मानधन में वृद्धि कर उन्हें राहत दिलाने की मांग की जा रही है. दरअसल उक्त योजना में शामिल व्यक्ति गरीबी रेखा अंतर्गत आने वाले गरीब, बेसहारा, पीड़ित, विकलांग, विधवा, वरिष्ठ नागरिक एवं अन्य नागरिक होते हैं. जिनके पास कोई आधार नहीं होता है एवं वह बेसहारा होते हैं.

    ऐसे लाभार्थियों को अपनी आजीविका के लिए भोजन, वस्त्र, आश्रय एवं दवाओं की आवश्यकता होती है. लेकिन लाभार्थियों को केवल 1000 रु. मानधन मिलता है. जो काफी कम है. बढ़ती महंगाई में इन चंद रुपयों में उनके लिए दिन में दो वक्त का खाना नसीब नहीं होता है. तब बीमारियों का उपचार करना कैसे संभव हो सकता है. यह सवाल खड़ा होता है.

    केंद्र व राज्य सरकार गरीबों के हित एवं कल्याण के लिए काम करने का ढिंढोरा पिटती है. तब संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थियों को प्रति माह 2,000 से 2,500 रुपये मानधन देकर राहत दिलानी चाहिए. साथ ही हर माह नियमित अनुदान राशि उनके बैंक खाते में जमा कराने की मांग की गई है.