
नागपुर. ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व से एक बेहद दुखद समाचार मिला है. चर्चा में रही ताडोबा की टी 12 बाघिन की मौत हो गई. माया करीब 3 महीनों से लापता थी. वन विभाग को माया बाघिन का कंकाल बरामद हुआ. वन विभाग द्वारा अनुमान लगाया गया है कि माया की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है.
माया नाम से जाने जानी वाली टी12 बाघिन ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व के मुख्य क्षेत्र के पंढरपवानी क्षेत्र की प्रमुख बाघिन थी. उसका जन्म दिसंबर 2010 में हुआ था.
जून 2014 के बाद से टी12 ने पांच बार (2015, 2017, 2020 और 2022) कुल 13 शावकों को जन्म दिया जिनमें से दूसरे और तीसरे बाघ से जन्मे 4 शावकों को छोड़कर अन्य शावक प्राकृतिक कारणों से प्रजनन आयु तक जीवित नहीं रहे. 2014 से लगातार माया पर ट्रैप कैमरे से नजर रखी गई थी. अगस्त 2023 के बाद से माया लापता थी. वन विभाग ने सर्च अभियान शुरू किया.
इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलाकर कुल 150 स्टाफ सर्च में लगे रहे. करीब दो दिन चले सर्च ऑपरेशन के बाद शनिवार की दोपहर वन विभाग को ताडोबा के कम्पार्टमेंट क्रमांक 82 में माया बाघिन का कंकाल बरामद हुआ.