
नागपुर: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरा देश प्रयास कर रहा हैं। कोरोना काल में सरकारों के सामने कई प्रकार की समस्या खड़ी हो गई हैं।जिसका निजात करने और हल करने के लिए कई प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं। इसी को लेकर नवभारत ने ‘e-चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया हैं।जिसमे ‘सरकार के सामने डाक सेवाओं पर किस तरह असर पड़ा है और कोविड पश्च्यात किस तरह काम करेंगे ’ इस पर गहन चर्चा करने भारतीय डाक विभाग के महाराष्ट्र और गोवा सर्किल के जनरल पोस्टमॉस्टर हरीश अग्रवाल , नवभारत के फेसबुक पेज ( https://www.facebook.com/enavabharat) पर आज शाम 6:00 बजे लाइव रहेंगे।