Representational Pic
Representational Pic

    Loading

    नागपुर. ओबीसी समाज को राजनीतिक न्याय दिलाने के लिए भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में रास्ता रोको आंदोलन किया जा रहा है. नागपुर में भी 26 जून को सुबह 10 बजे वेरायटी चौक में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर बावनकुड़े, सांसद डॉ. विकास महात्मे के नेतृत्व में चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा. यह जानकारी शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके ने दी. उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी की लापरवाही के चलते सुप्रीम कोर्ट में स्थानीय निकाय संस्थाओं में ओबीसी आरक्षण रद्द हुआ है. इस सरकार ने जानबूझ कर ओबीसी का हक छीनने का काम किया.

    सुको ने ओबीसी आयोग का गठन कर ओबीसी जनसंख्या डाटा तैयार कर उन्हें सुपुर्द करने का आदेश दिया था परन्तु इस सरकार ने 15 महीनों में भी प्रक्रिया शुरू नहीं की. ओबीसी विरोधी इस सरकार के खिलाफ उक्त आंदोलन किया जा रहा है. विधायक कृष्णा खोपड़े ने भी ओबीसी समाज बंधुओं को इसमें शामिल होने की अपील की है. आंदोलन में महापौर दयाशंकर तिवारी, कृष्णा खोपड़े, मोहन मते, विकास कुंभारे, गिरीश व्यास, भाजपा ओबीसी मोर्चा शहर अध्यक्ष रमेश चोपड़े, संजय बंगाले, अविनाश ठाकरे, संजय अवचट, किशोर वानखेड़े सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.