Nitin Raut

    Loading

    नागपुर. महाराष्ट्र राज्य स्थापना दिवस के निमित्त 1 मई को सुबह 8 बजे कस्तूरचंद पार्क में पालक मंत्री नितिन राऊत के हाथों ध्वजारोहण होगा. कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील नागरिकों से की गई है. वहीं शाम 5.30 बजे वसंतराव देशपांडे सभागृह में संगीत रजनी कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

    कार्यक्रम में विभागीय आयुक्त माधवी खोडे-चवरे, जिलाधिकारी आर. विमला, जिप सीईओ योगेश कुंभेजकर, निवासी उपजिलाधिकारी विजया बनकर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलकिशोर फुटाणे, डीआरडीओ के संचालक विवेक इलमे उपस्थित रहेंगे. शाम 5.30 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी. विविध स्कूल के बच्चे गीत, नृत्य, गोंधल आदि की प्रस्तुति देंगे. 

    विदर्भवादी मनाएंगे काला दिन

    विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने 1 मई को काला दिन मनाने की घोषणा की है. इसी दिन शहर व जिले के ग्रामीण भागों सहित पूरे विदर्भ में जहां-जहां भी बोर्ड में महाराष्ट्र राज्य लिखा है उसे मिटाकर, उसके ऊपर विदर्भ राज्य के स्टीकर चिपकाए जाएंगे. 

    भारतीय कामगार सेना का प्रदर्शन

    भारतीय कामगार सेना की ओर से इंडस्ट्रियल रिलेशन्स कोड 2020, कोड ऑन सोशल सिक्योरिटी बिल 2020 एंड ऑक्युपेशनल सेफ्टी, हेलथ एंड वर्किंग कंडीशन्स कोड 2020 के विरोध में 1 मई कामगार दिवस के दिन सुबह 10 से 11 बजे तक संविधान चौक में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा.