File Photo
File Photo

    Loading

    नागपुर. वैद्यकीय अभ्यासक्रम के प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा ली जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 12 सितंबर को ली जाएगी. कोरोना की पार्श्वभूमि के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों में बढ़ोतरी की गई है. दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा ली जाएगी. इसके लिए छात्रों को दोपहर 1.30 बजे तक केंद्र के भीतर रिपोर्टिंग करना है.

    सिटी में 66 केंद्रों पर परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा में करीब 25,000 विद्यार्थी शामिल होगे. प्रत्येक कमरे में एक निरीक्षक की देखरेख में केवल 12 छात्रों को बैठाया जाएगा. इस तरह एक केंद्र में कमरों के अनुसार 240 से 360 छात्र ही बैठेंगे. परीक्षा केंद्रों पर हाथ धोने के लिए जगह-जगह सैनिटाइजर,साबुन की व्यवस्था की गई है. भीड़ रोकने के लिए छात्रों के बीच 6 फुट का अंतर रखा गया है. यदि किसी छात्र का टेंप्रेचर निर्धारित ‘कोविड -19’ प्रोटोकॉल से अधिक होने पर उसे अलग कमरे में बैठाया जाएगा. इस संबंध में सभी मार्गदर्शक सूचना एनटीए ने अपनी वेबसाइट पर जारी किया है.

    सुबह 11.40 से केंद्र पर रिपोर्टिंग

    कोरोना के मद्देनजर सभी तरह की सावधानी बरती जा रही है. पिछले वर्ष परीक्षा के लिए देशभर में 2,546 केंद्र बनाए गय थे लेकिन इस बार 3,858 केंद्र बनाए गये है. परीक्षा 720 अंकों की ली जाएगी. इसमें भौतिक शास्त्र 180 अंक, रसायन शास्त्र 180 जीव शास्त्र ( बॉटनी व जूलॉजी) 360 अंकों का पूछा जाएगा. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए छात्रों को सुबह 11.40 से 1.30 बजे तक अलग-अलग समय दिया गया है.