water supply
प्रतिकात्मक तस्वीर

    Loading

    नागपुर. शहर के 4 जोन की 22 टंकियों की जलापूर्ति खंडित होने को 24 घंटे का समय भी नहीं बीता कि अब पुन: शनिवार को गोधनी के 33 केवीए पावर स्टेशन पर महापारेषण विभाग द्वारा अति आवश्यक तकनीकी काम किए जाने से 6 घंटे तक जलापूर्ति बाधित होगी जिससे गोधनी स्थित पेंच-4 जलशुद्धिकरण केंद्र से शहर की 9 टंकियों को जलापूर्ति नहीं होने की जानकारी मनपा द्वारा दी गई. बताया जाता है कि बिजली आपूर्ति खंडित होने के कारण 6 घंटे पंपिंग संभव नहीं होगी जिससे आसीनगर जोन, लक्ष्मीनगर जोन, धरमपेठ, हनुमाननगर और नेहरूनगर जोन की 9 टंकियों से जलापूर्ति बाधित होगी.

    टैंकर से भी सप्लाई नहीं

    विशेषत: टंकियों की ही जलापूर्ति खंडित होने के कारण टंकियों से टैंकर के माध्यम से अलग-अलग परिसर में होने वाली जलापूर्ति भी प्रभावित होगी. बताया जाता है कि नारा नारी, जरीपटका, धरमपेठ जोन अंतर्गत धंतोली टंकी, लक्ष्मीनगर टंकी, नालंदानगर, श्रीनगर, ओंकारनगर, म्हालगीनगर तथा हुड़केश्वर और नरसाला में टैंकर से भी जलापूर्ति नहीं होगी. 

    इस तरह से बाधित रहेंगे क्षेत्र

    नारा टंकी :- निर्मल सोसाइटी, आराधना कॉलोनी, शंभुनगर, शिवगिरी लेआउट, नूरी कॉलोनी, तवक्कल सोसाइटी, आर्यनगर, ओमनगर, नारा गांव, वेलकम सोसाइटी, देवीनगर, प्रीति सोसाइटी.

    जरीपटका टंकी :- भीम चौक, हुडको कॉलोनी, नागार्जुन कॉलोनी, कस्तूरबानगर, कुकरेजानगर, मार्टिननगर, विश्वासनगर, खुशीनगर, एलआईजी कॉलोनी, एमआईजी कॉलोनी, सुगतनगर, कबीरनगर, कपीलनगर, कामगारनगर, रमाईनगर, दीक्षितनगर, संन्यालनगर, चैतन्यनगर, सहयोगनगर, मानवनगर, शेंडेनगर, राजगृहनगर, लहानुजीनगर.

    लक्ष्मीनगर टंकी :- सुरेन्द्रनगर, देवनगर, सावरकरनगर, विवेकानंदनगर, विकासनगर, हिन्दुस्तान कॉलोनी, प्रगतिनगर, गजानननगर, सहकार्यनगर, समर्थनगर, प्रशांतनगर, अजनी परिसर, उरुवेला कॉलोनी, राहुलनगर, नवजीवन कॉलोनी, छत्रपतिनगर पावर हाउस के पास, कानफाडेनगर, विश्रामनगर, संताजीनगर आदि.

    धंतोली टंकी :- धंतोली, कांग्रेसनगर, हम्पयार्ड रोड, तकिया स्लम.

    ओंकारनगर टंकी :- रामटेकेनगर, राहाटेनगर टोली, अभयनगर, गजानननगर, जोगीनगर, पार्वतीनगर, भीमनगर, जयवंतनगर, शताब्दीनगर, कुंजीलालपेठ, हावरापेठ, बालाजीनगर, चंद्रनगर, नालंदानगर, रामेश्वरी, बैनर्जी लेआउट.

    म्हालगीनगर टंकी :- सन्मार्गनगर, अन्न पूर्णानगर, नेहरूनगर स्लम, विघ्नहर्तानगर, संतोषीनगर, सरस्वतीनगर, शिवशक्तिनगर, जानकीनगर, न्यू अमरनगर, विज्ञाननगर, गुरुकुंजनगर, म्हालगीनगर, गजानननगर, प्रेरणानगर, सूर्योदयनगर, महालक्ष्मीनगर, महात्मा गांधीनगर, अष्ट विनायक कॉलोनी, राधाकृष्णननगर, शिवाजीनगर. 

    श्रीनगर टंकी :- श्रीनगर, सुदंरबन, 85 प्लॉट, सुयोगनगर, साकेतनगर, अरविंद सोसाइटी, बोरकुटे लेआउट, पीएमजी सोसाइटी, विजयनांद सोसाइटी, संताजी सोसाइटी, डोबीनगर, म्हाडा कॉलोनी.

    नालंदानगर टंकी :- जयभीमनगर, पार्वतीनगर, ज्ञानेश्वरनगर, कैलाशनगर, बालाजीनगर, चंद्रनगर, नाईकनगर, मित्रनगर, गजानननगर, रामेश्वरी, बैंक कॉलोनी.