rtmnu

Loading

नागपुर. राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद में राज्यपाल द्वारा 8 सदस्यों का मनोनयन किया गया है, वहीं उपकुलपति ने 10 सदस्यों को चयनित किया है. राज्यपाल तथा विश्वविद्यालय के उपकुलपति द्वारा महाराष्ट्र राज्य सार्वजनिक विवि कानून, २०१६ के अंतर्गत 3२(3)(i) तथा सेक्शन ६२ के अनुसार सदस्यों को मनोनीत किया गया.

इनमें वीएनआईटी के स्थापत्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख यशवंत कटपातल, इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के संजीव वैद्य, इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के अधिष्ठाता एसजी कोठारी, राष्ट्रीय विधि विवि के हिमांशु पांडे, महाराष्ट्र पशु व मत्स्य विज्ञान विवि के विस्तार शिक्षा संचालक डॉ. अनिल भिकाने, केंद्रीय नींबूवर्गीय अनुसंधान संस्था स्थित फलोत्पादन-फल विज्ञान विभाग के विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष मुरकुटे, इन्स्टिट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के सदस्य डॉ. अनंत पांडे तथा धंतोली के प्रमोद जावंधिया का समावेश है.

इसी तरह उपकुलपति प्रा. सुभाष चौधरी ने राजकुमार केवलरामानी गर्ल्स आर्ट कॉलेज की प्राचार्य डॉ. उर्मिला डबीर, सेवादल महिला महाविद्यालय के प्राचार्य प्रवीण चरडे, दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय प्राचार्य कुमार श्रद्धा अनिल, भंडारा के जेएम पटेल आर्ट्स कॉमर्स एंड साइन्स कॉलेज के प्राचार्य विकास ढोमणे, बीडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग वर्धा के गिरीश ठाकरे, वसंतराव कोल्हटकर आर्ट कॉलेज वर्धा के प्राचार्य नितिन माथनकर, तिरपुडे इन्स्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एजुकेशन के प्राचार्य ललित खुल्लर, श्री बिंझानी सिटी कॉलेज के प्राचार्य सुजित मेत्रे, प्रियदर्शिनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य ढाले, गवर्नमेंट इन्स्टिट्यूट ऑफ फॉरेन्सिक साइंस के संचालक रामदास आत्राम को मनोनीत किया गया.