vaccine
File Photo

    Loading

    नागपुर. महानगरपालिका की ओर से जोरशोर से वैक्सीनेशन अभियान तो शुरू किया गया लेकिन वैक्सीन का टोटा होने से हर दूसरे दिन अभियान बंद रहने का सिलसिला जारी है. आलम यह है कि राज्य सरकार की ओर से कोविशील्ड  उपलब्ध कराए जाने के बाद किसी तरह 145 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन अभियान तो चलाया गया किंतु वैक्सीन खत्म होने तथा कुछ ही डोज बचे होने के कारण अब मंगलवार को सीमित टीका लगाए जाने की जानकारी महानगरपालिका द्वारा उजागर की गई.

    अति. आयुक्त राम जोशी ने कहा कि सभी आयु वर्ग को वैक्सीन दी जाएगी किंतु कोविशील्ड काफी कम प्रमाण में बचा होने के कारण सीमित मात्रा में डोज दिए जा सकेंगे. सूत्रों के अनुसार वैक्सीनेशन अभियान की निरंतरता बनी रहे इसके लिए न तो प्रशासन और न ही सत्तापक्ष की ओर से किसी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. यही कारण है कि टीकाकरण कछुआ चाल से चल रहा है.

    कोवैक्सीन का पर्याप्त कोटा

    बताया जाता है कि मनपा के पास कोवैक्सीन का पर्याप्त कोटा उपलब्ध है. यही कारण है कि वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने के बाद से अखंडित रूप से जारी रखा गया है. इसी तरह मंगलवार को भी मेडिकल अस्पताल, इंदोरा चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर अस्पताल और महल रोग निदान केंद्र पर सभी आयु वर्ग को कोवैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी. 

    पहला डोज :-

    स्वास्थ्य सेवक 46,505

    फ्रंट लाइन वर्कर 53,387

    18 प्लस युवा 2,70,265

    45 प्लस उम्र के 1,71,660

    45 प्लस कोमोरबिड 88,583

    60 प्लस सभी लोग 1,91,883

    पहला डोज – कुल 8,22,283

    दूसरा डोज :-

    स्वास्थ्य सेवक 26,753

    फ्रंट लाइन वर्कर 26,904

    18 प्लस युवा 14,258

    45 प्लस उम्र के 1,12,969

    45 प्लस कोमोरबिड 26,823

    60 प्लस सभी लोग 1,15,011

    दूसरा डोज – कुल 3,22,718