Vande Bharat

    Loading

    नागपुर. देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नागपुर से बिलासपुर के बीच दौड़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को इसे हरी झंडी दिखाएंगे. 130 किमी की रफ्तार से दौड़ने वाली इस ट्रेन में कई ऐसी अति आधुनिक सुविधाएं हैं जो प्लेन में सफर करने जैसा अनुभव यात्रियों को देंगी. फिलहाल ट्रेन के किराये की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में 40 फीसदी तक किराया अधिक होने की संभावना है. किराया अधिक होने के बावजूद इस ट्रेन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इसका संचालन और मेंटेनेंस दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के हाथों में होगा.

    बिलासपुर से यह ट्रेन सुबह में रवाना होगी इसलिए यात्रियों को सिर्फ चाय और ब्रेक फास्ट मिलेगा, जबकि नागपुर से रवाना होने वाले यात्रियों को लंच दिया जाएगा. इसी कारण नागपुर से प्रस्थान करने वाले यात्रियों को ज्यादा किराया अदा करना होगा. नागपुर से बिलासपुर की दूरी 413 किमी है. चेयरकार का टिकट लेने पर किराया 930 रुपए और लंच (कैटरिंग) के लिए 288 रुपए यानी कुल 1,218 रुपए अदा करने होंगे. इसी प्रकार एग्जीक्यूटिव चेयरकार में किराया 1,870 रुपए और लंच का 349 रुपए यानी कुल 2,119 रुपए अदा करने होंगे. इसमें लंच अनिवार्य रहेगा या वैकल्पिक, इसके बारे में रेलवे बोर्ड की तरफ से आदेश नहीं आया है. किराया भी अभी संभावित है. बिलासपुर से आने वाली ट्रेन में सीसी (CC) में कैटरिंग चार्ज 122 रुपए तथा ईसी (EC) में 155 रुपए वसूला जाएगा जिसके कारण कुल किराया थोड़ा कम रहेगा.  

    ऐसा है सीटिंग अरेंजमेंट : वंदे भारत ट्रेन में 2 कैटेगरी का सीटिंग अरेंजमेंट है. पहला चेयरकार (CC) और दूसरा एग्जीक्यूटिव चेयरकार (EC). यदि दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनों से तुलना की जाए तो चेयरकार की सीट थर्ड एसी जैसी होगी, जबकि 2 एसी और फर्स्ट एसी जैसी आरामदायक एग्जीक्यूटिव चेयरकार होगी. रेल अधिकारियों का कहना है कि कई नई सुविधाओं के रहने के कारण इसमें सफर करने का आनंद अलग रहेगा. 

    इन स्टेशनों के लिए यह रहेगा संभावित किराया

    कहां से कहां तक फेयर CC Class कैटरिंग   कुल फेयर EC Class कैटरिंग कुल
    नागपुर-गोंदिया 460 288 748 915 349 1264
    नागपुर-दुर्ग  690 288 978 1385 349 1734
    नागपुर-रायपुर 855 288 1143 1520 349 1869
    नागपुर-बिलासपुर 930 288 1218 1870 349 2219