
नागपुर. ट्रेन 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस के एसी कोच में एक महिला यात्री के करीब 10.28 लाख रुपये के गहने और अन्य यात्री का मोबाइल चोरी के मामले में लोहमार्ग पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 4 आरोपियों को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के नाम भुसावल निवासी शेख रईस शेख सईद (26), मुंबई निवासी फिरेाज अहमद फारुख अहमद (32), भुसावल निवासी मोहम्मद समशेर शाह सलीम शाह (24) और उदना, गुजरात निवासी शाहरुख निसार खान (25) बताए गए.
CCTV में कैद हुआ संदिग्ध
जानकारी के अनुसार, मामला दर्ज होते ही जीआरपी की क्राइम ब्रांच एक्टिव हो गई. कोच में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग बारीकी से जांची गई. ट्रेन में बड़ी संख्या में ऐसे यात्री सवार थे जो ताजबाग में जारी उर्स में शामिल होने के लिए नागपुर आ रहे थे. रिकॉर्डिंग में नजर आया कि कुछ यात्री भुसावल से ट्रेन में चढ़े लेकिन मलकापुर स्टेशन से पहले उतर गए. उतरने वाले यात्रियों में शेख रईस भी दिखाई दिया जो पहले से चोरी की वारदातों में शामिल रहा है. आनन-फानन में उसे भुसावल से हिरासत में लिया गया और कड़ी पूछताछ की गई. कुछ ही देर में उसने 10,28,928 रुपये के गहनों और मोबाइल चोरी की कबूली दी और अपने बाकी तीनों साथियों के नाम भी बता दिए.
7.81 लाख का माल बरामद
इसके बाद स्थानीय अकोला, मुंबई, भुसावल और सूरत जीआरपी की मदद से बाकी तीनों आरोपियों को भी धर दबोचा गया. उनकी निशानदेही पर जीआरपी ने 7,81,328 रुपये का माल भी बरामद कर लिया. चारों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें 29 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक एम. राजकुमार, अपर पुलिस अधीक्षक वैशाली शिंदे, उप विभागीय अधिकारी हेमंत शिंदे, अनंत तारगे, पीआई कानपिल्लेवार के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के डोर्लीकर, धोटे, त्रिवेदी, मदनकर, यावले, रोशन अली, तितरमारे के अलावा अकोला जीआरपी की टीम ने की.