
नागपुर. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल नागपुर मंडल के तहत कलमना से राजनांदगांव सेक्शन में यार्ड मॉडिफिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें 3 अगस्त तक रद्द रहेंगी. कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इनमें मंगलवार को आने वाली ट्रेन 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस को नागपुर में ही समाप्त कर दिया जायेगा.
वहीं ट्रेन 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस गोंदिया के बजाय नागपुर से परिचालित की जायेगी. इसी प्रकार ट्रेन 11039 कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस भी शनिवार को नागपुर में समाप्त होगी और अगले दिन रविवार को ट्रेन 11040 गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर नागपुर से ही परिचालित की जायेगी.
वहीं शनिवार को ट्रेन 12807 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, ट्रेन 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, ट्रेन 12767 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, रविवार 3 अगस्त को ट्रेन 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस और ट्रेन 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रसे जबकि सोमवार 4 अगस्त को ट्रेन 20884 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.