OBC आरक्षण पर नागरिकों का लिया जाएगा मत, 28 को आएगा समर्पित आयोग

    Loading

    नागपुर. स्थानीय निकाय संस्थाओं में ओबीसी राजनीतिक आरक्षण के लिए गठित समर्पित आयोग नागरिकों से उनका मत भी लेगा. इसके लिए आयोग 28 मई को नागपुर आ रहा है.

    राज्य में जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत और शहरों में महानगरपालिका, नगरपालिका, नगरपंचायत के चुनावों में ओबीसी व वीजेएनटी आरक्षण देने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये निर्देश पर राज्य सरकार ने समर्पित आयोग का गठन किया है.

    आयोग ओबीसी प्रवर्ग आरक्षण के लिए जनता का मत जानने के लिए इस क्षेत्र में काम करने वाली विविध सामाजिक संगठनों के निवेदन स्वीकार करने लिए नागपुर आने वाली है. आयोग से मिलकर अपना मत देने के इच्छुक 28 मई को शाम 4.30 से 6.30 बजे तक विभागीय आयुक्त कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.