voting
EVM मशीन (फ़ाइल फोटो )

    Loading

    • 22 उम्मीदवार मैदान में 
    • 39,604 मतदाता करेंगे मतदान

    नागपुर. विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र नागपुर सीट चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. 30 जनवरी को सुबह 8 बजे शुरू होने वाली वोटिंग के लिए संभाग के 6 जिलों में 124 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. मैदान में कुल 22 उम्मीदवार है जिनके लिए 39,604 मतदाता वोटिंग करेंगे. इनमें 16,702 महिला और 22,704 पुरुष मतदाताओं का समावेश हैं. नागपुर जिले में 43 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, वहीं वर्धा जिले में 14, भंडारा में 12, गोंदिया 10, चंद्रपुर 27 और गड़चिरोली जिले में 18 मतदान केंद्रों में वोटिंग होगी.

    4,595 वोटर बढ़े

    बताया गया कि वर्ष 2017 के चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. बीते चुनाव की अपेक्षा इस बार इस सीट पर 4,595 मतदाता बढ़े हैं. मतलब वोट देने के पात्रों ने इस बार पंजीयन कराने में अधिक रुचि दिखाई है. बीते चुनाव में मतदाताओं की संख्या 35,009 थी. नागपुर जिले में 16,480 वोटर्स हैं. वर्धा में वोटरों की संख्या 4,894, भंडारा में 3,797, गोंदिया में 3,881, चंद्रपुर 7,571 और गड़चिरोली में कुल 3,211 मतदाता हैं. 

    गड़चिरोली में समय अलग

    5 जिलों में 30 जनवरी की सुबह 8 से दोपहर 4 बजे तक मतदान होगा लेकिन गड़चिरोली में यह समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है. नक्सलग्रस्त जिला होने के चलते सुरक्षा की दृष्टि से वहां का समय 1 घंटा पहले रखा गया है. बताते चलें कि एमएलसी चुनाव की इस सीट के लिए 27 उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन 16 जनवरी को 5 ने अपने नाम वापस लिये. अब 22 उम्मीदवारों डटे हुए हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा समर्थित उम्मीदवार और मविआ के उम्मीदवार के बीच ही बताया जा रहा है. 2 फरवरी को मतों की गणना और परिणाम घोषित किये जाएंगे.