
नागपुर. सक्करदरा थाना क्षेत्र में एक अपराधी ने बार में घुसकर हफ्ता मांगा. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने ओल्ड बीड़ीपेठ निवासी संकेत संजय दिग्रसकर (23) को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने न्यू सुभेदार लेआउट परिसर में स्थित मुस्कान बार एंड रेस्टोरेंट के संचालक अभिजीत शाहू की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. मंगलवार की रात संकेत बार में शराब पीने गया. मैनेजर ने बिल मांगा तो गालीगलौज करके जान से मारने की धमकी दी.
खुद को बड़ा अपराधी बताते हुए उसने मुफ्त में शराब पिलाने और 2,000 रुपये हफ्ते की मांग की. मैनेजर ने अभिजीत को सूचना दी. अभिजीत बार में पहुंचे तो संकेत ने उन्हें भी धमकाकर पैसे मांगे. उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने हफ्ता वसूली का मामला दर्ज कर संकेत को गिरफ्तार कर लिया.