Murder In Kanhan, Nagpur
मृतका दुलेश्वरी अमित भोयर, आरोपी अमित नारायण भोयर

Loading

कन्हान. मामूली विवाद को लेकर घर में ही निंजा चाकू से पत्नी का गला रेत कर निर्मम हत्या करने की घटना ग्राम टेकाड़ी में मंगलवार को हुई. घटना सुबह करीब 9 बजे की है. वारदात के बाद आरोपी पति अमित नारायण भोयर (30) महाजन नगर, वार्ड क्र. 2, टेकाड़ी निवासी ने कन्हान पुलिस थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. मृत पत्नी का नाम दुलेश्वरी अमित भोयर (25) बताया गया. दोनों की सात महीने की बेटी है. अमित और दुलेश्वरी उर्फ ​​कुसुम रामकृष्ण देवगड़े रनाला, कामठी, देवगढ़ निवासी का प्रेम विवाह हुआ था.

दुलेश्वरी का परिवार शादी का विरोध करने से अमित ने उसके साथ भागकर नागपुर के एक मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था. इसके बाद अमित दुलेश्वरी को टेकाड़ी स्थित अपने निवास पर ले आया और अपने परिवार को समझाने के बाद 5 मार्च 2023 को उसके साथ परिवार की सहमति से भव्य तरीके से शादी की. कुछ ही महीने में दोनों के बीच आर्थिक परेशानी को लेकर रोजाना छोटे-बड़े झगड़े होने लगे. इससे उनका परिवार भी परेशान था. इसलिए अमित ने अपने परिवार से अलग होकर आवास के दूसरे कमरे में रहने लगा. लेकिन वहां भी दोनों के बीच झगड़ा होते रहता था.

वहां से कामठी में किराये का कमरा लेकर वे दोनों रहने लगे. वहां भी दोनों के बीच झगड़े होने से मकान मालिक ने दोनों को घर खाली करने की चेतावनी दी थी. वहां से खाली करने के बाद अमित घटना के पंद्रह दिन पहले ही टेकाड़ी स्थित अपने आवास पर रहने आ गया था. रोज-रोज का झगड़ा बंद नहीं हुआ.

इसी बीच मंगलवार को दुलेश्वरी का अपनी सास से झगड़ा हो गया. अमित ने उन दोनों के बीच बचाव करने की कोशिश की. अमित की मां झगड़े की शिकायत पुलिस के पास करने की बात कहकर चली गई. उसके पिता और बहन सुबह काम पर चले गए थे. इस बीच अमित और दुलेश्वरी के बीच बहस चरम पर पहुंच गई और अमित ने निंजा (चीनी) चाकू से उसकी पीठ पर वार कर दिया.

दुलेश्वरी लहूलुहान होकर तड़पती रही. उसके दम तोड़ने के बाद अपने दोस्त को फोन किया और जानकारी दी. इसके बाद उसने अपने दोस्त के साथ कन्हान पुलिस स्टेशन में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस निरीक्षक सार्थक नेहते ने तुरंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. कन्हान पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.