
नागपुर. कलमना थाना क्षेत्र में एक महिला की ट्रेन की टक्कर लगने से मौत हो गई. मृतक विजयनगर निवासी ज्ञानबाई प्रेमलाल शाहू (55) बताई गई. शनिवार की सुबह 10 बजे के दौरान ज्ञानबाई विजयनगर से कामनानगर की ओर जा रही थी. रेलवे ट्रैक पार करते समय तेज गति में ट्रेन आई.
हॉर्न देने के बावजूद ज्ञानबाई हट नहीं पाई और ट्रेन की टक्कर लगने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गई. सिर और पैर पर गंभीर चोट लगी. उसे उपचार के लिए मेयो अस्पताल ले जाया गया.
कुछ घंटे बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने उसके बेटे पंचराम की शिकायत पर आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी.