
नागपुर. जरीपटका थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन के चालक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. मृतक केवलारी, सिवनी निवासी इमलीबाई रुपेश्वर टेंभरे (45) बताई गई. पुलिस ने उनके भांजे मुकेश लखनलाल पटले (19) की शिकायत पर पिकअप वाहन क्र. एम.एच.40-बी.जी.8302 के चालक पर मामला दर्ज किया.
बुधवार की शाम इमलीबाई और मुकेश दोपहिया वाहन पर जरीपटका की ओर जा रहे थे. खोब्रागड़े चौक पर आरोपी वाहन चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया. ईमलीबाई को गंभीर चोट लगी. उन्हें उपचार के लिए मेयो अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है.