
नागपुर. अब तक तेलंगाना तक सीमित रही भारत राष्ट्र समिति का विस्तार अब महाराष्ट्र में होने जा रहा है जिसके लिए 15 जून को राज्य का पहला कार्यालय तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव के हाथों होने जा रहा है. गुरुवार की दोपहर 1 बजे राव का नगरागमन होगा जिसके बाद साईं मंदिर के पास तैयार किए गए विभागीय कार्यालय का उद्घाटन उनके हाथों किया जाएगा.
दोपहर 2 बजे सुरेश भट सभागृह में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. यहीं पर अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं का पार्टी में प्रवेश होगा. नांदेड़ के छत्रपति संभाजीनगर में शक्ति प्रदर्शन करने वाले राव ने यहां शक्ति प्रदर्शन टाल दिया है. बीआरएस नेता बालका सुमन के नेतृत्व में पूरी टीम ने सिटी में काफी दिनों से मोर्चा खोल रखा है. साथ ही विदर्भ के नेताओं से समन्वय साधा जा रहा है. स्वयं राव भी विदर्भ के नेताओं के सम्पर्क में हैं. गत 3-4 माह में उन्होंने विदर्भ के कई नेताओं से सम्पर्क किया.
कुछ नेताओं को विशेष रूप से हैदराबाद में बुलाकर चर्चा की गई. पूर्व विदर्भ के समन्वयक ज्ञानेश वाकुडकर, पूर्व सांसद हरीभाऊ राठौड़, पूर्व विधायक दीपक आत्राम, राजू तोडसाम, वसंतराव बोंडे, चरण वाघमारे, निखिल देशमुख, जावेद हबीब आदि के नेतृत्व में पार्टी के प्रचार-प्रसार का काम किया जा रहा है.