Maharashtra Former Home Minister Anil Deshmukh
अनिल देशमुख (फाइल फोटो)

Loading

नागपुर. जिस तरह देश को हिटलरशाही की ओर ले जाने का कार्य किया जा रहा है उसके विरोध व निपटने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को मजबूत होना होगा. यह कहना है पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख का. वे राष्ट्रवादी कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक में मार्गदर्शन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक जनसंपर्क करें.

आगामी मनपा, विधानसभा व लोकसभा चुनावों के लिए अभी से बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना होगा. शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे ने कहा कि संगठन महत्वपूर्ण है. एकजुटता और पूरे हौसले के साथ संगठन व पार्टी को मजबूत करने में जुट जाएं. इसके बिना कोई भी चुनाव नहीं जीता जा सकता.

बैठक में पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग, वेद आर्य, शब्बीर विद्रोही, महेन्द्र भांगे, रिजवान अंसारी सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी, शहर कार्यकारिणी, विभागीय अध्यक्ष, फ्रंटल व सेल अध्यक्ष उपस्थित थे.