Mahavitaran Smart meters

    Loading

    नाशिक: महाराष्ट्र (Maharashtra) की बिजली वितरण यंत्रणा स्मार्ट करने के लिए कुल 39 हजार 602 करोड़ के सुधारित वितरण योजना के तहत महावितरण (Mahavitaran) 1 करोड़ 66 लाख ग्राहकों को स्मार्ट बिजली मीटर (Smart Electricity Meters) लगाएगी। इस योजना को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसमें से ग्राहकों के साथ ही वितरण मशीनरी और बिजली वाहिनियों का स्मार्ट मीटरिंग करने के लिए 11 हजार 105 करोड़ का अंदाजित प्रावधान किया गया। 

    इसमें सभी वर्गवारी के कुल 1 करोड़ 66 लाख ग्राहक और 4 लाख 7 हजार वितरण मशीनरी और 27 हजार 826 बिजली वाहिनीयों को स्मार्ट मीटर बैठाने की योजना में प्रस्तावित होने की जानकारी महावितरण के अध्यक्ष और व्यवस्थापकीय संचालक विजय सिंघल ने दी है। 

    11 हजार 105 करोड़ रुपए का प्रावधान 

    बिना मीटर वाहिनीयों का मीटरिंग और वर्तमान मीटर ऑनलाइन करने के लिए 11 हजार 105 करोड़ का प्रावधान करने की बात स्पष्ट हुई है। इस योजना के अंतर्गत 15 प्रतिशत से अधिक वाणिज्यिक और तकनीकी हानि के अमृत शहरों के विभाग की 37 लाख 95 हजार 466 ग्राहकों के मकान में स्मार्ट मीटर बिठाए गए। वाणिज्यिक और तकनीकी हानि 15 प्रतिशत से कम अमृत शहर के विभाग के अतिरिक्त अन्य शहरी विभाग के 2 लाख 60 हजार 417 ग्राहकों व ग्रामीण में 26 लाख 67 हजार 703 स्मार्ट मीटर बिठाए जाएंगे। सभी कारोबारी, औद्योगिक, शासकीय व उच्च दाब बिजली उपयोग करने वाले 26 लाख 95 हजार 716 ग्राहकों के पास भी स्मार्ट मीटर बिठाए जाएंगे।