197 teachers' December salary halted
Representative Pic

    Loading

    निफाड़. बच्चों को सुसंस्कृत और शिक्षित करने वाले निफाड़ तहसील (Niphad Tehsil) के शिक्षा विभाग (Education Department) में 1064 पद मंजूर है, लेकिन 940 शिक्षक (Teacher) ही कार्यरत है। निफाड़ पंचायत समिति के शिक्षा विभाग में गटशिक्षाधिकारी विस्तार अधिकारी, केंद्र प्रमुख, मुख्याध्यापक, पदवीधर, उप शिक्षक ऐसे कुल 124 पद रिक्त है। इसके चलते बच्चों को पढ़ाने में समस्या निर्माण हो रही है। 

    पिछले 2 वर्ष से शिक्षा विभाग के रिक्त जगह भरने की मांग बार-बार की जा रही है, फिर भी इस बारे में अब तक निर्णय नहीं लिया जा रहा है। जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। 

    उपशिक्षकों के 875 पद 843 ही कार्यरत

    जिले में सर्वाधिक आबादी व क्षेत्रफल होने वाले निफाड़ तहसील में शिक्षकों की कमी कई सालों से है। पंचायत समिति के शिक्षा विभाग में शिक्षा विस्तार अधिकारी के 6 पद मंजूर है, लेकिन 2 ही कार्यरत है। केंद्र प्रमुख के 20 पद मंजूर है, लेकिन 1 ही कार्यरत है। मुख्याध्यापक के 74 पद मंजूर है, लेकिन 36 ही कार्यरत हैं। पदवीधर शिक्षकों के 124 पद मंजूर हैं, लेकिन 94 कार्यरत हैं। उपशिक्षकों के 875 पद मंजूर हैं, लेकिन 843 कार्यरत हैं। पिछले कई सालों से निफाड़ पंचायत समिति के शिक्षा विभाग को पूर्ण समय गटशिक्षाधिकारी नहीं है, इसलिए तहसील के शिक्षा विभाग के रिक्त पद तुरंत भरने की मांग कर रहे हैं।

    शिक्षा विभाग के रिक्त पद भरने के लिए मैं 2 साल से प्रयास कर रहा हूं, मेरी नियुक्ति त्र्यंबकेश्वर पंचायत समिति में है। मुझे निफाड़ तहसील के गटशिक्षाधिकारी पद का अतिरिक्त पद दिया गया है। सभी रिक्त पदों की जानकारी वरिष्ठों को दी गई है। स्कूल शुरू होने से पहले निफाड़ पंचायत समिति अंतर्गत रिक्त होने वाले गटशिक्षाधिकारी पद सहित शिक्षा विस्तार अधिकारी, केंद्र प्रमुख, मुख्याध्यापक, पदवीधर शिक्षक, उपशिक्षक आदि जगह भरने की जरूरत है।

    -केशव तुंगार, प्र. गटशिक्षाधिकारी (पं. स. निफाड़)