coronavirus

    Loading

    इगतपुरी. इगतपुरी तहसील (Igatpuri Tehsil) में एक शादी समारोह (Wedding Ceremony) में दूल्हा सहित 16 बाराती कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गयी। एक ही दिन में तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में 30 कोरोना मरीज (Corona Patient) मिले हैं, जिसमें दो शिक्षक टाकेद परिसर में कोरोना प्रतिबंधक टीका लगवाने के लिए जाने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

    ग्रामीण परिसर में कोरोना मामले में विस्फोटक स्थिति दिखाई दे रही है। दो दिन पहले मालुंजे परिसर में एक विवाह समारोह में बड़े तौर पर भीड़ होने की बात सामने आ रही है। 

     दो विवाह का आयोजन  एक ही जगह पर किया गया 

    विशेष यह है कि दो विवाह का आयोजन एक ही समय और एक ही जगह पर किया गया था। इसकी जानकारी मिलते ही तहसील अधिकारी डॉ. एम.बी. देशमुख के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम शादी समारोह में शामिल हुए दूल्हा-दुल्हन सहित बारातियों के घर जाकर कोरोना टेस्ट की शुरुआत की। अब तक दूल्हा सहित बाराती ऐसे 16 लोग कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आते ही तहसील में खलबली मच गई है।